अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। मणिकर्ण थाना क्षेत्र के तहत आने वाले छलाल गांव में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक नेपाली युवक से 8 किलो 410 ग्राम चरस बरामद की है। यह बरामदगी वर्ष 2025 की सबसे बड़ी चरस खेप बताई जा रही है।
पकड़े गए आरोपी की पहचान हिमाल मगर पुत्र रामधन मगर, निवासी नेपाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि पुलिस नशा तस्करी पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और आरोपी से तस्करी के नेटवर्क को लेकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में चरस की बरामदगी नशे के अवैध कारोबार पर सख्ती का नतीजा है।
पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

0 Comments